आदित्यपुर, दिसम्बर 16 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में लोगों को जंगली हाथियों से निजात नहीं मिल पा रहा है। इधर, होदागोडा में जंगली हाथी के पहुंचने के बाद वन विभाग के हाथी रोधक दस्ता ने सोमवार की रात मशाल लेकर गांव से भगाने का प्रयास किया। इधर, चौका के कुरली गांव में रविवार की रात को एक हाथी ने चहलकदमी की। हाथियों के लगातार गांव में दस्तक देने से गांव के लोग डरे व सहमे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...