प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई तथा शोध आयाम के संयुक्त तत्वावधान में आपातकाल की 50वीं बरसी पर इविवि के विवेकानंद प्वाइंट पर बुधवार को संगोष्ठी हुई। काशी प्रांत के सह-मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी, शोध आयाम के प्रांत सह-संयोजक हिमांशु पांडेय तथा इविवि के शोध संयोजक आदित्य सिंह ने विद्यार्थियों को आपातकाल के उस दौर से परिचित कराया तथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। शाम को विश्वविद्यालय रोड चौराहे तक मशाल यात्रा निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...