दरभंगा, अप्रैल 27 -- दरभंगा। तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन रविवार को शहर से लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी के बावजूद छात्र-छात्राओं में उमंग का माहौल रहा। शहर के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय में खेल ग्राउंड का अभाव होने के कारण दूसरी जगह जाकर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। ग्रामीण क्षेत्र के कई स्कूलों में बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं अब संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विभिन्न विद्यालयों में एथलेटिक्स के अंतर्गत क्रिकेट बॉल थ्रो, 60 मी व 600 मीटर दौड़ के अलावा लंबी एवं ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गत शन...