दरभंगा, मई 24 -- दरभंगा। राज्य शिक्षा विभाग एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को नगर के सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर हुआ। प्लस टू एमएआरएम बालिका उच्च विद्यालय लालबाग रिसोर्स सेंटर पर समन्वयक राजकुमार पासवान, प्राचार्या साधना कुमारी, खेल प्रभारी श्वेता भारती, वसुंधरा मिश्रा आदि की उपस्थिति में प्रतियोगिता का समापन हुआ। सभी विधाओं के चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में शामिल गौर चंद्र चौधरी, सुनील पासवान, संयोजक डॉ. एसएस कुमार आदि की सक्रिय भूमिका रही। वहीं, आदर्श मध्य विद्यालय में प्रतियोगिता का समापन एचएम संजीव कुमार मिश्र की मौजूदगी में हुआ। इस तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, साइकलिंग, कबड्डी, लंबी दौड़, ऊंची कूद आदि विधाओं में बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय...