वाराणसी, सितम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बाराबंकी में साथियों पर लाठीचार्ज का विरोध किया। एबीवीपी की तरफ से काशी विद्यापीठ और बीएचयू में मशाल जुलूस निकाला गया। छात्रों ने कहा कि मामले में त्वरित कार्रवाई न हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। शुक्रवार को काशी प्रांत के अंतर्गत वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, मिर्जापुर, भदोही सहित अन्य जिलों में मशाल जुलूस निकाला गया। बाराबंकी के रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के सदस्यों पर हमला और लाठीचार्ज में छात्रों ने कार्रवाई की मांग की। देरशाम छात्रों ने बीएचयू स्थित एमएमवी चौराहे से सिंहद्वार तक मशाल जुलूस निकाला और नारेबाजी की। मशाल जुलूस में अभाविप काशी प्रांत सहमंत्री नमन श्रीवास्तव, आकाश प्रताप सिं...