पूर्णिया, अगस्त 14 -- खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत पूर्णिया जिले में मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मशाल खेल प्रतियोगिता में आज अंडर 14/16 आयु के बालक एवं बालिका वर्ग में साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर 14 के बालक वर्ग में मध्य विद्यालय विद्युत कॉलोनी पूर्णिया पूर्व के आर्यन राज ने प्रथम, धमदाहा के गौतम कुमार ने दूसरा एवं रूपौली के गणेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में जलालगढ़ के खुशनदा ने प्रथम, बी कोठी की सुषमा कुमारी ने दूसरा एवं रूपौली की करिश्मा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर 16 बालक वर्ग में बी कोठी के आदित्य आनंद ने प्रथम, रूपौली के सुमित कुमार ने दूसरा एवं श्री नग...