मोतिहारी, मई 4 -- अरेराज निसं।शक्षिा विभाग द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के बीच खेल कौशल को विकसित करने के लिए चलाए जा रहे खेल प्रतिभा खोज आयोजन में सफल प्रतिभागियों को वद्यिालयवार सम्मानित करने का अभियान चलाया जा रहा है। राजकीय उत्क्रमित मध्य वद्यिालय भेलानारी अरेराज में मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत वद्यिालय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कबड्डी, 400 मी 800 मी दौड़ आदि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। वद्यिालय के प्रधानाध्यापक मदन मोहन नाथ तिवारी ने बताया कि वद्यिार्थियों में सर्वाधिक विकास के लिए खेल जीवन का एक अनिवार्य हस्सिा है।बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल से होता है। खेल शक्षिक रमाशंकर पंडित ने बताया कि उनके वद्यिालय में सालों भर बच्चो के बीच खेलप्रतियोगिता का आयोजन होत...