मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। कला संस्कृति व युवा खेल विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मशाल खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सीजन-वन सोमवार को पं. नेहरू स्टेडियम, खेल भवन व मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में शुरू हो गई। पहले दिन वॉलीबॉल अंडर-16 ब्वॉयज, फुटबॉल ब्वॉयज अंडर-14 व 16 तथा कबड्डी गर्ल्स अंडर-14 व 16 की स्पर्धाएं हुईं। तीनों खेलों के विजेता व उपविजेता टीमों को डीपीओ सुजीत कुमार दास व जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। संचालन करूणेश कुमार ने किया। मंगलवार को एथलेटिक्स अंडर-14 व 16 गर्ल्स-ब्वॉयज स्पर्धा पं. नेहरू स्टेडियम में होगी। मंगलवार को कबड्डी ब्वॉयज अंडर-16 स्पर्धा खेल भवन में होगी। गायघाट में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स : डीएम जिला पदाधिकारी सुब्रत कु...