बांका, मई 25 -- धोरैया (बांका)संवाद सूत्र प्रखंड के मध्य विद्यालय पटवा मैदान पर शनिवार को सीआरसी स्तर पर मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संकुल स्तर क़े सात मध्य विद्यालय व प्रोन्नत मध्यविद्यालय क़े छात्र छात्राओं ने भाग लिया। आयोजित मशाल कार्यक्रम में दौड़, लॉग जम्प, गोला फेक सहित खेल का आयोजन कराया गया। जिसमे आयोजित 100 मीटर दौड़ में 6 से 14 वर्ष क़े बच्चों ने भाग लिया। जिसमे प्रथम स्थान सत्यम कुमार यू एम एस भल्लु व हिमांशु कुमार पटवा जबकि बालिका में नेहा कुमारी पटवा व मीनाक्षी कुमारी भल्लु ने प्रथम व दुतीय स्थान प्राप्त किया। वही 600 मीटर दौड़ में आयुष कुमार, अंकेश कुमार, करुणा कुमारी व संगीता कुमारी ने प्रथम व दुतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जम्प में अभिमन्यु कुमार,मंगल कुमार, पीयूष कुमार,नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी, अंशु कुमारी ने प्...