बगहा, मई 25 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । संकुल स्तरीय प्रतिभा खोज खेल मशाल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों के संकलन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 22 से 24 मई तक तीन दिनों में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड्डा पतहरी खेल के मैदान में अडर 14 अंडर 16 का खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहमद द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया। संकुल समन्वयक खड्डा पतहरी के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार गुप्ता और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत महत्व रखता है। आज बिहार के सभी बच्चे खेल में अव्वल ...