बदायूं, सितम्बर 13 -- बदायूं। शहर के मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी मशहूर पेंटर अख्तर अली का निधन हो गया था। शुक्रवार को उनका कब्रिस्तान में दफिना किया गया। वे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सालारपुर के कोषाध्यक्ष जमाल अख्तर के पिता थे। उनके बड़े पुत्र कमाल अख्तर लखीमपुर खीरी कॉलेज में प्रवक्ता हैं, उनके छोटे पुत्र निहाल अख्तर दहगवां ब्लॉक में प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं। उनकी पुत्री सबीहा सुल्तान म्याऊं ब्लॉक में शिक्षिका हैं। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री फरहत हुसैन, संयुक्त मंत्री मोहम्मद विकार उद्दीन, अतीक उर रहमान, मोहम्मद आबिद व जमीर अहमद आदि ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...