सीतापुर, जुलाई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। मशरूम की खेती करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राज्य मशरूम प्रयोगशाला, लखनऊ में छह दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण आगामी आठ और 22 सितम्बर, 13 अक्टूबर, 10 नवम्बर, 15 दिसम्बर, पांच जनवरी एवं नौ फरवरी से शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी राजश्री ने बताया कि इच्छुक किसान यह प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण शुल्क 50 रूपए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...