लखीसराय, जनवरी 25 -- हलसी, ए.सं.। हलसी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम में हलसी, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, चानन व बड़हिया प्रखंड के कुल 32 नवयुवक तथा युवतियों को ओयस्टर एवं बटन मशरूम के उत्पादन तकनीक एवं मूल्यवर्धन पर प्रशिक्षण दिया गया। जो शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण समापन के बाद सभी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्रबदीय गया।इस संबंध में केवीके प्रभारी सह वरीय वैज्ञानिक डा. शंभू राय ने बताया कि ओयस्टर मशरूम खेती की विधि बहुत ही सुगम व सहज है। बटन मशरूकी खेती थोड़ी सी नियोजित तरीके से कर प्रशिक्षण प्राप्त युवक युवतियां अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन एक रोजगार के तौर पर अपनाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...