कानपुर, फरवरी 1 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मशरूम शोध व विकास केंद्र में छह दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ और सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इसमें छात्र, उद्यमी एवं किसानों सहित 77 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य अतिथि पादप रोग विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मशरूम का उत्पादन लाभकारी उद्यम है। उन्होंने कहा कि मशरूम पैदावार के लिए कम भूमि की आवश्यकता होती है। इस मौके पर डॉ. एसके बिश्वास, डॉ. खलील खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...