बागेश्वर, नवम्बर 6 -- बागेश्वर। दुग-नाकुरी तहसील के ओलियागांव में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से छह लोगों की तबियत बिगड़ गई। पीड़ितों को रात में ही जिला अस्प्ताल भर्ती किया गया है। उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मशरूम की सब्जी खाने से 40 साल की हेमा देवी पत्नी चंदन राम, 50 साल के दिनेश राम पुत्र भुवन राम, अंजू देवी,सुंदर राम, 11 साल के आशु पुत्र दिनेश राम, तीन साल की खुशी पुत्री सुंदर राम तथा पांच साल का गोयल पुत्र सुंदर राम निवासी लिया गांव रंगदेव चौकी रीमा की तबियत बिगड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...