जामताड़ा, नवम्बर 5 -- मशरूम की खेती का दिया गया प्रशिक्षण करमाटांड़ , प्रतिनिधि।करमाटांड़ के तेतुलबंधा गांव में उद्यान विभाग के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मशरूम की खेती को लेकर पांच दिवस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका समापन बुधवार को किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस दौरान प्रशिक्षक ने कहा कि आज मशरूम का मांग हर जगह है जिससे कृषक अच्छे मुनाफे कमाते हैं प्रशिक्षण के माध्यम से उपज करने से लेकर उनको सरकार द्वारा मिलने वाली हर सुविधा के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। लाभुकों को इसका लाभ कैसे मिल पाएगा। इन सारी विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमा...