पूर्णिया, सितम्बर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में मशरूम उत्पादन विषय पर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में पूर्णिया जिला के सभी प्रखंड के किसान उपस्थित हुए। साथ ही किसानों को मशरूम उत्पादन हेतु उद्यान निदेशालय द्वारा संचालित योजना की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशरूम उत्पादन विषय पर कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ वैज्ञानिक डॉ राबिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ एम के सिंह द्वारा भी सभी तरह के मशरूम की जानकारी दी गई। किसानों को प्रत्यक्ष रूप से मशरूम कीट तैयार करने की विधि बताई गई। प्रगतिशील किसान राज कुमार यादव द्वारा मशरूम उत्पादन से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक उद्यान ओम प्रक...