बागेश्वर, नवम्बर 19 -- बागेश्वर। स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने लस्करखेत गांव में मशरूम उत्पादन करने का महिलाओं का प्रशिक्षण दिया। 10 दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया है। एनआरएलएम समूहों की 25 महिलाओं ने मशरूम उत्पादन से जुड़ी महत्वपूर्ण तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। निदेशक सुखविंदर सिंह ने कहा कि आरसेटी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं एवं युवाओं को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना है। उन्होंने मशरूम उत्पादन को आजीविका के सशक्त माध्यम के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतिभागियों को बाजार, उत्पादन तकनीक, उद्यम प्रबंधन तथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने जैसी जानकारियां भी दी गईं। एनआरएलएम समूहों से जुड़ी महिलाओं को भी प्रशिक्षण के साथ-साथ सरकारी योजनाओं तथा वित्तीय सह...