रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय व केवीके ढकरानी ने जनजातीय समुदाय की आय बढ़ाने के लिए शाहपुर-कल्याणपुर में मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण आयोजित किया। परियोजना समन्वयक डॉ. श्वेता चौधरी ने मशरूम को उभरता स्वरोजगार बताते हुए तकनीक अपनाने पर जोर दिया। विशेषज्ञ शुभम बडोला ने ऑयस्टर व बटन मशरूम की प्रक्रिया, कंपोस्ट, तापमान व रोग नियंत्रण पर प्रशिक्षण दिया। प्रतिभागियों को आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई। इधर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने जनजातीय गौरव दिवस पर जागरूकता व सांस्कृतिक गतिविधियां कराईं। बिरसा मुंडा एवं जनजातीय इतिहास पर प्रस्तुति व डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। छात्राओं ने वारली, गोंड कला पोस्टर बनाए और संथाली-कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संध्या रानी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...