बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- मशरूम उत्पादन आय बढ़ाने का बेहतर माध्यम 28 किसानों को दिया जा रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मशरूम उत्पादन आय बढ़ाने का अच्छा माध्यम है। किसानों को यह सीख अरियरी कृषि विज्ञान केंद्र में चल रहे पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण में दिया गया। केंद्र के प्रभारी डा प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि 21 से 25 जुलाई तक प्रशिक्षण चलेगा। चार महिलाएं समेत कुल 28 किसान प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान किसान को डेमो के तौर पर प्रत्यक्षण के लिए बीज भी दिया जा रहा है। पिछले साल भी 4.50 क्विंटल बीज दिया गया था। प्रभारी ने कहा कि प्रशिक्षण किसान लेते हैं। परंतु, मशरूम उत्पादन में अधिक रुचि नहीं दिखाते हैं। प्रशिक्षण डा संगीता कुमारी और डा अलका द्वारा किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...