छपरा, जुलाई 31 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में विधान सभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करने पहुंचे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त यतेन्द्र पाल ने बीएलओ के प्रगति रिपोर्ट की जांच कर कई दिशा-निर्देश दिए। निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा एवं आपत्तियों को निर्धारित समय सीमा 1 अगस्त से 1 सितंबर के अंदर प्राप्त करने को कहा गया। दावा एवं आपत्ति साक्ष्य के साथ जमा करने को कहा गया। वहीं नए मतदाताओ को मतदाता सूची मे जोड़ने के लिए घोषणापत्र के साथ फार्म 6 भरे जाने को कहा गया। जिसके लिए 11 वैकल्पिक प्रमाण पत्र के विकल्प दिए गए है।उन्होने मतदाता सूचि के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा...