छपरा, अक्टूबर 19 -- परिजनों में मचा कोहराम 17 मशरक के घोघारी नदी में डूबकर युवक की मौत पर रोती पत्नी एवं परिजन मशरक। एक संवाददाता मशरक घोघारी नदी के किनारे शौच करने गए शख्स की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान मशरक तख्त गांव निवासी स्वर्गीय जगदीश ठाकुर का 40 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार ठाकुर के रूप में हुई । परिजनों के मुताबिक घर से शौच करने नदी किनारे गया था । इधर घोघारी नदी में एक पखवारे से बेहिसाब पानी बढ़ने की वजह से अंदाजा नहीं मिला और पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में चला गया। कुछ देर बाद उसे घोघारी नदी से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल, पुलिस निरीक्षक सुदर्शन सिंह ने अचेत राहुल को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात...