छपरा, फरवरी 12 -- मशरक । एक संवाददाता मशरक के गनौली गांव निवासी शिक्षक पुत्र आर्यन राज ने जूनियर एंट्रेंस परीक्षा मेंस में सफल हुए । इससे परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। आर्यन राज के पिता सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर हैं। उनकी माता रंजना कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखर भिंडा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। इनके दादी खजूरी पंचायत के पूर्व सरपंच भी रह चुकी हैं । आर्यन ने कहा कि मुझे ईश्वर की कृपा मिली तो माता-पिता के साथ-साथ अपने गांव प्रखंड और जिला का नाम रोशन करुंगा। बधाई देने वालों में शिक्षक अरुण कुमार पाठक, नॉलेज मांझी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अरविंद सिंह चौहान, प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार मुख्य रूप से हैं मढ़ौरा पॉलिटेक्निक में इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा र...