मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- चुनार। जिला वॉलीबॉल संघ एवं फोर्ट क्लब चुनार के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चुनार फोर्ट के ग्राउंड पर ओपेन जिला महिला चैंपियनशिप आयोजित किया गया। कांटे की टक्कर में मवैया स्पोर्टिंग क्लब की महिला टीम जिला चैंपियन बनने में कामयाब रही। जबकि, घरवासपुर की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सशस्त्र पुलिस बल प्रशिक्षण केंद्र चुनार के सेना नायक गणेश गुप्ता एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंसूर अहमद ने किया। प्रतियोगिता के फाइनल में मवैया ने घरवासपुर को 25-23,25-20 और 25-21 के अंतर से शिकस्त देते हुए चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमा लिया। इससे पहले पहाड़ी ने तुलापुर को 25-17, 25-14 से, मवैया ने कोलना को 25-8, 25-10 से, घरवासपुर ने हसीपुर को 25-11 ...