गिरडीह, अगस्त 26 -- पचम्बा। पचम्बा थाना क्षेत्र में हो रही मवेशी चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी। इसी क्रम में सोमवार को पचम्बा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में और सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार सहित पुलिस टीम ने छापेमारी कर मवेशी चोरी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को जब्त किया है। साथ ही वाहन चालक जकीउद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी चार पहिया वाहन से जकीउद्दीन चोरी का मवेसी ले जा रहा है जिस पर तुरंत पुलिस सक्रिय हुई और मोहनपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर स्थानीय लोगों ने भी कहा के मवेसी चोर इस क्षेत्र मे सक्रिय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...