उन्नाव, नवम्बर 2 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के ललऊखेड़ा चौकी अंतर्गत जनता ढ़ाबा के पास शनिवार रात मवेशी से बाइक टकराने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर परिजनों में चीख पुकार मची रही। उधर, रविवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सिंगरोसी गांव के रहने वाले 42 वर्षीय मोहम्मद हारुन पुत्र मोहम्मद उमर किसी कार्य से अपने घर लौट रहे थे। तभी जनता ढाबा के पास अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हारुन सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी राहगीरों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद मोहम्मद हारुन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच बाद आवश्यक कार्रवाई की...