गुमला, जुलाई 3 -- कामडारा। स्टेट हाईवे पर मंगलवार रात 8.30 बजे कामडारा स्थित पुराने सीएचसी के पास एक बाइक सवार सड़क पर मवेशी से टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान मरचा निवासी बासिल तोपनो के रूप में हुई है। वह कामडारा से अपने गांव लौट रहा था। तभी अचानक सड़क पर मौजूद गाय से उसकी बाइक टकरा गई। घटना में बाइक सवार और मवेशी दोनों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची कामडारा पुलिस की गश्ती टीम ने घायल युवक को सीएचसी कामडारा में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...