बांदा, अक्टूबर 13 -- बांदा। संवाददाता मवेशी से टकरा कर घायल हुए लाइन मैन की इलाज के दौरान मौत को गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनो में चीख पुकार मच गई। बिसंडा थाना क्षेत्र के मवई खुर्द गांव निवासी 35वर्षीय कैलाश संविदा पर लाइन मैन था। वह देहात कोतवाली क्षेत्र के हथौरा गांव स्थित सब स्टेशन में तैनात था। वह प्रति दिन गांव आता जाता था। 3 अक्टूबर की रात काम खत्म करने के बाद वह बाइक से घर जा रहा था। तभी कलेक्टर पुरवा के पास बाइक मवेशी से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देख मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। परिजनों ने कैलाश को प्रयागराज स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गई।...