प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 31 -- उन्नाव के मोरवा गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद का 28 वर्षीय बेटा दिलीप कुमार अपने 22 वर्षीय भांजे अंकित कुमार के साथ संगम में डुबकी लगाने महाकुम्भ (प्रयागराज) गया था। गुरुवार देर शाम मामा भांजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह लोग मानिकपुर थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर गांव के सामने पहुंचे। अचानक सड़क पर गाय आ जाने से बाइक बेकाबू होकर गाय से टकरा गई। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी भेजा। उधर, कोतवाली के कैलाशी का पुरवा भदरी गांव निवासी शिवचरन का 18 वर्षीय बेटा सुशील कुमार गौतम बाइक से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गया। काजीपुर गुलामजाफर गांव निवासी 82 वर्षीय गप्पू सोनकर वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए। बाघराय थाना क्षेत्र के झंडापुर गांव निवासी ओम प्रकाश ...