प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। देर रात घर लौट रहे युवक की बाइक मवेशी से टकराकर सड़क पर पलट गई। गंभीर हालत में उसे सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाघराय थानाक्षेत्र के पंडित का पुरवा महराजपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजबाबू तिवारी उर्फ राज शनिवार शाम किसी काम से छेंवगा चौराहे पर गया था। रात करीब नौ बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही धुंधरकीपुर नहर पुल के पास पहुंचा, सड़क पर मवेशियों का झुंड आ गया। मवेशियों को बचाने में वह टकराकर बाइक समेत दूर जा गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों...