बहराइच, मई 4 -- पुलिस ने एंबुलेंस से भेजा नानपारा सीएचसी, प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कल्पीपारा बाजार आए थे बाइक सवार बहराइच, संवाददाता। कल्पीपारा बहराइच मार्ग के कल्पीपारा चौराहे के पास तेज रफ्तार बाइक के आगे अचानक मवेशी आ गया। उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बाइक पलट गई। जिसके चलते बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से नानपारा सीएचसी भेजा।चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर ग्रिंट थाने के इमलिया करनपुर निवासी अमेरिका प्रसाद पुत्र श्याम लाल अपने साथी गोपाल पुत्र अंगनू के साथ मटेरा थाने के कल्पीपारा चौराहे स्थित साप्ताहिक बाजार आए थे। शनिवार रात बाजार से दोनों बाइक से अपने गांव चले। जैसे ही बाजार से बाहर पहुंचे। अचानक मवेशी...