बहराइच, मार्च 15 -- बहराइच। हरदी थाने के मैंथोरा गांव निवासी 38 वर्षीय प्रेम कुमार पुत्र राम प्रताप, फखरपुर थाने के पांडेय पुरवा निवासी 30 वर्षीय विनोद पुत्र मनोहर बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे बौंड़ी थाने के फखरपुर जैतापुर मार्ग पर बाइक से आ रहे थे। कोदही गांव के पास तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक मवेशी आ गया। उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित बाइक बिजली पोल से टकराकर पलट गई। जिसके चलते बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को फखरपुर सीएचसी लाए । चिकित्सकों ने परीक्षण कर विनोद को मृत घोषित कर दिया। घायल का प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...