मधेपुरा, अप्रैल 23 -- मवेशी सहित वाहन बरामद, तीन गिरफ्तार पुरैनी, संवाद सूत्र। पुलिस ने गश्ती के दौरान 20 मवेशी सहित वाहन बरामद किया। वाहन पर सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि रविवार की देर रात एस आई जवाहर लाल सिंह पुलिस बल के गश्ती कर रहे थे। इसी क्रम में लगभग 12 बजे सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट का एक डीसीएम वाहन पर मवेशी लोड कर बघवा दियारा होते हुए बंगाल ले जा रहा है। सूचना पर पुरैनी अंबेडकर चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की गयी। इस दौरान किशुनगंज की ओर से बिना नंबर प्लेट का एक वाहन चौसा की ओर आ रहा था। उस वाहन को रोका गया। वाहन पर सवार तीनों व्यक्तियों से पूछताछ करने लगे। एक व्यक्ति मवेशी सहित वाहन छोड़ने का आग्रह करने लगे। वाहन और तीनों लोगों को थाना लाया गया। पूछताछ में तीनों ...