चंदौली, अगस्त 25 -- सैयदराजा। सैयदराजा पुलिस ने सोमवार को परसिया गांव कंपास से एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर किया है। तस्कर दो पशुओं को पैदल लेकर बिहार जा रहा था। मुझबी की सूचना पर सैयदराजा थाना प्रभारी विन्देश्वरी पांडेय ने अपने सहयोगियों के साथ पशुओं सहित तस्कर को दबोच किया। उसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की जा रही है। पकड़ा गया आरोपी छोटू चौहान वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर का निवासी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...