अररिया, फरवरी 13 -- रानीगंज। रानीगंज पुलिस ने पिछले साल अगस्त महीने में रानीगंज अररिया मार्ग पर कजरा पुल के समीप पलासी थाना क्षेत्र के मवेशी व्यापारी बाबुल अख्तर हत्याकांड मामले के एक अप्राथमिकी अभियुक्त को तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी भरगामा थाना क्षेत्र निवासी गौतम कुमार है। रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि मवेशी व्यापारी हत्याकांड मामले में गौतम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...