किशनगंज, अगस्त 15 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में अमलझाड़ी टोल प्लाजा होकर मुजफ्फरपुर से आसाम जा रहे मवेशी लदे ट्रक को रोका गया गाड़ी रुकने के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला और डेढ़ दर्जन बदमाशों ने बलपूर्वक ट्रक पर लदे मवेशी को उतार लिया। इस मामले में ठाकुरगंज थाने में छह नामजद व दर्जनों अज्ञात लोगों पर ठाकुरगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम ने बताया कि मंगलवार देर रात हुई इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने कार्यवाई की और लूटे गए 12 मवेशी में 11 बरामद कर लिया गया । एक मवेशी की मौत हो गई। वही इस दौरान चार लोगों को पूछताछ के लिए ठाकुरगंज थाना लाया गया है। ठाकुरगंज थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...