हजारीबाग, फरवरी 26 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। पेलावल पुलिस ने खुटरा गांव के पास मंगलवार को 09 मवेशियों से लदा एक वाहन को पकड़ा है.चालक पुलिस को देखते ही वाहन छोड़कर फरार हो गया. इस बाबत पेलावल ओपी में एनिमल कुरुरता अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बाबत पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि मेवशी से लदा वाहन पकड़ाया है मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है. दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...