कोडरमा, मई 17 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना पुलिस ने गुरूवार को देर शाम चार गाय लदे एक पिकअप वाहन बीआर03के 8914 को जब्त किया है। इस मामले में कोडरमा थाना अवर निरीक्षक रोहित कुमार सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि अवैध तरीके से इस वाहन में चार गाय को ठूस ठूस कर ले जाया जा रहा था। वाहन को पीछा कर बेकोबार लाराबाद के समीप पकड़ा गया है। हलांकि ड्राईवर व मालिक भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...