गढ़वा, जनवरी 14 -- रंका। थाना क्षेत्र के मानपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पिकअप में लगे सात मवेशियों को बरामद कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। सूचना पर पुलिस पीछा कर रही थी। उसी क्रम में पशुओं को लेकर जा रहा पिकअप का टायर मानपुर के मोमिनपुर के पास उड़ गया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उससे पहले ही मौका पाकर पिकअप का चालक भागने में सफल रहा। उसके बाद पुलिस ने मवेशी लदे वाहन को ठीक कर थाना लाया। पिकअप वाहन का मालिक और चालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। यह जानकारी थाना प्रभारी रवि केशरी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...