गिरडीह, फरवरी 3 -- राजधनवार। धनवार-खोरीमहुआ मुख्य मार्ग स्थित धनवार थाना क्षेत्र के बुधुवाडीह के पास शनिवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर धनवार पुलिस ने मवेशी लदा छह चक्का ट्रक जब्त किया। उक्त ट्रक तिरपाल से ढका हुआ था। जब स्थानीय लोगों व पुलिस के समक्ष वाहन चालक के द्वारा तिरपाल खोला गया तो पांच भैसा, पांच गाय के साथ एक गाय का बच्चा पाया गया। पुलिस ने उक्त वाहन को थाना लाया तथा सभी पशुओं को सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोशाला भेज दिया गया। इधर धनवार पुलिस ने उक्त मामले को लेकर कांड संख्या 28/25 के तहत पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस मामले को लेकर ट्रक चालक सहित दो अन्य लोगो को मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...