बांका, नवम्बर 9 -- रजौन(बांका)। भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ के समीप शनिवार को मवेशी को बचाने के दौरान राहुल राजहंस नामक बाइक सवार जख्मी हो गया। बाइक चालक पुनसिया से भागलपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान खैरा मोड़ के समीप भैंस को बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक मारते ही बाइक सहित गिर पड़ा, इस दौरान वह थोड़ी दूर घसीटता चला गया। इस घटना में उसका ठेंहुना और हाथ बुरी तरह लहू लुहान हो गया। जख्मी भागलपुर के भीखनपुर का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...