दरभंगा, मई 9 -- तारडीह। प्रखंड के बथिया गांव में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मवेशियों के इलाज में संबंधित डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने के विरुद्ध गुरुवार को दूसरे दिन भी आक्रोशित मवेशी पालकों ने सड़क जाम कर डॉक्टर के विरुद्ध नारेबाजी की। मुकुंद चौधरी बने निर्वाचन प्रतिनिधि दरभंगा। भाजपा पश्चिमी जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने डीएम को पत्र भेजकर पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी को पार्टी की ओर से निर्वाचन संबंधित बैठक में अधिकृत करने की जानकारी दी। जिला अध्यक्ष ने बताया कि मुकुंद चौधरी अब जिला भाजपा की ओर से निर्वाचन संबंधी बैठकों में भाग लेने के लिए अधिकृत होंगे। वह बीएलओ एवं अन्य चुनाव संबंधी बातों पर पार्टी की ओर से विचार रखेंगे। वलेवेटसकी की मनाई पुण्यतिथि दरभंगा। दरभंगा थियोसोफिकल लॉज में थियोसोफी की संस्थापक म...