बगहा, अप्रैल 9 -- मैनाटाड़। इनरवा पुलिस ने मवेशी तस्कर सहित मारपीट के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनरवा प्रभारी थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि मवेशी तस्कर मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के बास्ठा गांव निवासी वसीम अख्तर को मैनाटाड़ बाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं मारपीट के आरोपी बेलास राम को गिरफ्तार कर बेतिया भेज दिया गया है। नौतन से कांड का आरोपी गिरफ्तार नौतन। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलपुर गुदरिया से एक कांड आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मंगलपुर गुदरिया का कुन्दन कुमार बताया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध थाने में कांड दर्ज है। जों पुलिस के डर से इधर उधर छुप कर रह रहा था।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...