प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- कुंडा, संवाददाता। महेशगंज थाने में तैनात एसआई शिवा प्रजापति शुक्रवार सुबह लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान जब वह कुंडा कस्बे के तिलौरी मोड़ के पास पहुंचे, तभी अचानक सामने से एक मवेशी आ गया। मवेशी से टकराने के बाद उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें कुंडा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...