कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर देहात। शिवली पुलिस ने शनिवार रात में बैरी बस्ता गांव में छापा मारकर मवेशी चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया। जबकि उनके पांच साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए शातिरों के कब्जे से पुलिस ने एक लोडर,एक बाइक ,तीन मोबाइल व 9071 रुपये भी बरामद किए। पूछताछ में शातिरों ने शिवली व रूरा थाना क्षेत्र में कई चोरियोंं की स्वीकारोक्ति की। इसके बाद उनका चालान कर दिया गया। शिवली कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह शनिवार रात में एसआई सोमवीर सिंह, योगेन्द्र कुमार शर्माव अजयकुमार के साथ गश्त पर निकले थे। देर रात मुखबिर से बैरी बस्ता के पास एकबंद भट्ठे में कुछ गाड़ियों सहित 7-8 संदिग्ध लोगों के खड़े होने की सूचना मिली। इसपर पुलिस ने तत्काल वहां छापा मारकर आईआईटी कल्याणपुर कानपुर निवासी राहुल कटियार पुत्र रामआसरे, रास्तपुर शिवली के प्रांजुल प...