कन्नौज, दिसम्बर 25 -- विशुनगढ़। पुलिस ने गश्त के दौरान मोहकमपुर पुलिया के पास से मवेशी चोर को गिरफ्तार कर लिया। गांव से मवेशी चोरी की हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। विशुनगढ़ थाना प्रभारी भागमल सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक हृदयराज उपाध्याय ने पुलिस टीम के सहयोग से मोहकमपुर पुलिया के पास से मैनपुरी जनपद के दन्नाहार थानांतर्गत अंडाहार गांव निवासी रनवीर सिंह पुत्र जोधन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि विशुनगढ़ निवासी राजू बाल्मीकि पुत्र दुलारेलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अभियुक्त रनवीर द्वारा अपने दो-तीन साथियों के साथ ऑटो से 24 दिसंबर की रात उसके तथा पड़ोसियों के मवेशी (सुअर) को चोरी से पकड़ ले जा रहे थे। पीछा करने पर चोर ऑटो व पकड़े गए सुअर छोड़कर भाग गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब कई माह से गांव से लगभग पांच लाख रूपये ...