बाराबंकी, अगस्त 1 -- सुबेहा। बेखौफ चोरों द्वारा बुधवार की रात घर के सामने बंधी दो मवेशी को पिकअप पर लादकर ले जा रहे थे। स्थानीय पुलिस ने चोरों का पीछा करके रेलवे क्रासिंग पर पकड़ लिया है। सुबेहा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात सड़वा गांव निवासी पुत्तन पुत्र रामनाथ की मवेशी व उसका बच्चा घर के सामने खूंटे से बंधी थी। देर रात कुछ चोर पहुंचे और मवेशी को पिकअप पर लाद लिया था। चोरों ने दूसरी घटना सराय चंदेल गांव में हुई। चोर इस गांव के चतुर प्रसाद पुत्र राजाराम के दरवाजे बंधी मवेशी को भी खोलकर पिकअप में लादकर भागने लगे। तभी पिकअप की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने पिकअप का पीछा किया तो पेचरूवा रेलवे क्रॉसिंग के पास क्रॉसिंग बंद होने के कारण चोर पिकअप व मवेशी सहित पकड़ गए। पकड़े गए आ...