किशनगंज, फरवरी 9 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड के सखुआडाली पंचायत में बीते 25 दिनों से प्रतिदिन किसी न किसी किसानों के घर से मवेशियों की चोरी हो रही है और प्रशासन मौन है। यह बात पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने बताया और उन्होंने बताया कि मोबाइल और व्हाट्सएप के माध्यम से उन्होंने इस बात की शिकायत जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार से भी कर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात अमल झाड़ी गांव के हिरन सिंह के यहां मवेशी चोरी के नियत से कुछ लोग आए थे। लेकिन ग्रामीणों की जगे रहने के कारण वह घटना को अंजाम नहीं दिए । पर दो दिन पूर्व अमल झाड़ी के ही अनिल शर्मा,बंगारू के यहां मवेशी चोरी हुई। उससे पूर्व थारो सिंघा गांव के डॉक्टर उपेंद्र सिंह के यहां तीन मवेशी की चोरी हुई। ग्वालगछ गांव के उमीलाल हरिजन, बेकाखाड़ी गांव के मंडल...