सीवान, सितम्बर 8 -- सिसवन। प्रखंड में पशुपालन करने वाले पशुपालकों को पशुओं की बीमारी से निपटने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अशोक सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में समय पर डॉक्टर नहीं आते हैं और नही पशुपालकों को उचित दवा उपलब्ध कराई जा रही है। पशुओं की बीमारी के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की इस लापरवाही के कारण पशुपालकों को मजबूरन अपने पशुओं का इलाज निजी जानकारों में करवाना पड़ रहा है। डाक्टर मनीष कुमार ने कहा की चार पांच अस्पताल का प्रभार है। सभी जगह जाना होता है। मगर कर्मी अस्पताल में रहते हैं।कर्मियों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई। सुविधाओं का लाभ पशुपालकों को दिया जा रहा है। पशुपालकों को उचित इलाज और दवाएं मुहैया कर...