प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- हथिगवां, हिन्दुस्तान संवाद। गांव के बाहर मवेशी चरा रहे किशोर पर एक युवक ने हमले का प्रयास किया। किशोर के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जांच में वह अर्ध विक्षिप्त निकला तो उसे ट्रेन पर बैठा रवाना कर दिया। हथिगवां थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह का 15 वर्षीय बेटा युवराज सिंह रविवार को अपने मवेशी भैंरव बाबा मंदिर के पास चरा रहा था। तभी एक युवक पहुंचा और उस पर हमले का प्रयास किया। किशोर ने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़े और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसओ नंदलाल सिंह का कहना है कि पकड़ा गया युवक अर्धविक्षिप्त है और बिहार का रहने वाला है। उसे ट्रेन से बिहार रवाना कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...